NewsSarkari

2000 के नोट बंद, RBI का बड़ा फैसला, अब क्या करना चाहिए, कैसे होंगे 2000 के नोट वापस, देखिए खबर?

2000 ke note band, 2000 ke note band news today, kyu band huye 2000 ke note, 2000 ke note kab tak wapas honge, 2023

Introduction:-

2000 के नोट बंद: जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है की साल 2016 मे RBI ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की थी की वह 500 और 1000 के नोट को चलन मे नहीं लेगी, उस समय सभी लोगों की क्या हालत हुई थी यह आप भलीभाँति जानते है। लेकिन दोस्तों हाल ही मे खबर देखने को मिली है की RBI ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है की वह अब 2000 के नोट के चलन को भी बंद करेंगी, यह इस समय सभी लोगों के लिए परेशानी की एक बड़ी वजह बना हुआ है, ऐसे मे आप क्या करेंगे यदि आपके पास भी 2000 के नोट है तो आज का यह हमारा लेख आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, क्या है पूरी खबर जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।

2000 के नोट बंद, RBI का बड़ा फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है. RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट जारी करना बंद करें. हालांकि ये बैंक नोट वैध मुद्रा (Legal Tender) बने रहेंगे. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने के निर्देश दिए हैं. एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये की कीमत के नोट ही बदले जाएंगे. ये सुविधा 23 मई से देशभर के सभी बैंकों में उपलब्ध होगी.

2000 ke note band, 2000 ke note band news today, kyu band huye 2000 ke note, 2000 ke note kab tak wapas honge, 2023

The Kerala Story Movie Download & Watch Online

नोट बदलने के लिए कितने दिन की समय सीमा रहेगी?

ANI ने RBI सूत्रों के हवाले से बताया है कि 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा. आरबीआई को उम्मीद है कि बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए लोगों के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है. चलन में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे. तो यदि आपके पास भी 2000 के नोट है तो अभी जल्दी से अपने नजदीकी बैंक मे बदल लीजिए। 

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको इस लेख मे 2000 के नोट बंद के बारे मे जानकारी दी है, यदि आपके पास भी अभी 2000 के नोट है तो यह खबर आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकती है। आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक, ‘जय हिन्द जय भारत’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button