AndroidHow to

How to remove Glance from Lock Screen any phone?

Introduction

How to remove Glance from Lock Screen any phone- हेलो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मैं Glance क्या है या What is Glance के बारे मैं बताने जा रहे है।दोस्तों चाहे आपके पास कोई से भी company का फ़ोन हो जैसे कि Oppo, Vivo, Samsung, Realme, Redmi, Xiaomi, etc यदि आपके इन सभी फ़ोन मैं Glance की प्रॉब्लम आ रही है तो आज हम आपको इसके बारे मैं विस्तार से बतायेंगे।इसके क्या फ़ायदे है और क्या नुक़सान है वो सब How to remove Glance from Lock Screen any phone या How to enable Glance from Lock Screen any phone तो बने रहे हमारे साथ।

What is Glance in hindi ( Glance क्या है? )

दोस्तों यदि बात करे Glance कि तो यह एक बहुत अच्छा फ़ीचर है इस फ़ीचर की मदद से आप अपने फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर तरह- तरह के wallpaper की details के बारे मैं जान सकते है।इस option से आपको तरह-तरह के categories देखने को मिलती है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार change कर सकते है आप किसी भी language को select कर सकते हो किसी भी language मैं पढ़ सकते हो और आपको जो wallpaper लॉक स्क्रीन पर दिखेगा उसकी जानकारी आपको नीचे देखने को मिलेगी और अगर आपको details मैं videos मैं देखना है तो आपको वो option भी मिलता है।

Glance के फ़ायदे 

तो दोस्तों जैसे की हम सब जानते है आजकल सभी अपनी-अपनी लाइफ़ मैं व्यस्त है और उन्हें नई-नई update के बारे मैं पता नही चलता है उनके बीच मैं क्या चल रहा है क्या हो रहा है उन्हें ये सब देखने का टाइम नही मिलता है ऐसे मैं इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके वो सभी ऐक्टिव रह सकते है जैसे कि हम सब जानते है कि Glance का feature सभी मोबाइल फ़ोन मैं होता है तो इस फ़ीचर को ओपन करके आप सभी जानकारी प्राप्त। कर सकते है जैसे कि स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी जानकारी, न्यूज़, न्यू lifestyle बाक़ी बहुत से जानकारी आप इस फ़ीचर के ज़रिए प्राप्त कर सकते है।आपके फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर तरह-तरह के Wallpaper आते रहते है और आप इसे लेफ़्ट या राइट करके ज़्यादा information collect कर सकते है।

What is Glance ?

Glance के नुक़सान 

अब बात करे Glance फ़ीचर के नुक़सान की तो यह आपके फ़ोन के लिए ज़्यादा नुक़सानदायक नही है अब यदि आपने इस फ़ीचर को on/enable कर रखा है तो इसमें आपके फ़ोन का internet डेटा जल्दी ख़त्म हो सकता है और आपके फ़ोन की battery जल्दी ख़त्म हो सकती है बस ये नुक़सान है इस फ़ीचर के आन रहने से अन्यथा इस फ़ीचर के कोई नुक़सान नही है इस फ़ीचर के आन रहने से आप देशभर की खबर को पढ़ सकते हो वो भी अपने फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर बस आपको इस फ़ीचर को आन रखना है।

Samsung Glance को Lock Screen से On या Off कैसे करे |  

अब दोस्तों आपने ये तो जान लिया है कि Glance क्या है और इसके क्या फ़ायदे और क्या नुक़सान है तो चलो अब बात करते है Glance के on/off करने की तो चलो शुरू करते है।

1- सबसे पहले आपको फ़ोन की setting मैं जाना है ।

2- अब आपको यहाँ Wallpaper के setting मैं जाना है या फिर Wallpaper को सर्च करना है।

3- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है Wallpaper services का click करे।

4- अब आपको यहाँ Glance on Samsung का option मिलता है, click करे।

5- इस option को on करने के लिए apply पर click करे।

6- इस option को बंद करने के लिए Glance on Samsung के नीचे दिए गए None button पर click करे।

Glance मैं topic change कैसे करे 

Glance मैं topic change करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना है तो क्या है वो steps चलो शुरू करते है।

1- ऐसा करने के लिए आपको Glance on Samsung के लिखे हुए text के सामने बने setting के logo पर click करना है।

2- अब आपको यहाँ Store topics का option मिलता है।

3- इस option पर click करके आप अपने पसंद की स्टोर लगा सकते है।

4- यदि आप चाहते है कि यह option आपका ज़्यादा data use ना करे तो।

5- दी गयी setting download using mobile data को on करे

Oppo, Vivo, Realme, Redmi, Xiaomi, etc मैं Glance On/Off कैसे करे |

तो दोस्तों  यदि आपके पास Samsung का फ़ोन छोड़कर ओर किसी भी company का फ़ोन है तो आपको बस कुछ ज़्यादा नही करना है बस हमारे द्वारा बताए गए कुछ steps को follow करना है तो ये रहे कुछ steps

1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की setting मैं जाना है।

2- अब आपको यहाँ Home screen & Lock screen पर जाना है या Glance search करना है।

3- अब आपको यहाँ Glance for Realme या Glance for किसी भी फ़ोन का नाम हो सकता है जिसका आपके पास फ़ोन है, click करे।

4- अब आपको turn on का option मिलता है click करे।

5- अब Glance फ़ीचर आपके फ़ोन मैं activate हो जाता है।

6- अब आप चाहे तो यहाँ से Language & categories पर click करके यहाँ से अपनी पसंद की Language & categories   select कर सकते है।जैसे कि आप इस image मैं देख सकते है।

What is Glance ?

7- और अगर आपको ये फ़ीचर Off करना है तो Turn on पर दोबारा click करे।

8- तो ऐसे करने से आप किसी भी फ़ोन मैं Glance को on/off कर सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको एक नई जानकारी दी कि कैसे आप How to remove Glance from Lock Screen any phone या How to enable Glance from Lock Screen any phone कर सकते है तो यही था इस पोस्ट मैं   आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपको ओर कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके ज़रूर बताए तो अब आप हमें इजाज़त दीजिए मिलते है एक ओर नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए “जय हिंद जय भारत”

Thank You 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button