News

जलती कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले Rishabh Pant, अस्पताल मैं जारी है इलाज |

Introduction

दिल्ली से घर आ रहे थे Rishabh Pant कार का हुआ ऐक्सिडेंट  – हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हूँ अच्छे ही होंगे।दोस्तों आप सब तो जानते ही होंगे की भारतीय क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी Rishabh Pant का accident हो गया था। दोस्तों आपको बता दे कि वो 30 तारीख़ को अपने घर आ रहे थे, वो दिल्ली से देहरादून अपने घर पर माँ को New Year का surprise देने आ रहे थे, और उनकी कार का भयंकर ऐक्सिडेंट हो गया। दोस्तों आपको बता दे कि ये हादसा 30 तारीख़ को सुबह  लगभग 5:30 के क़रीब हुआ।

जलती कार का सीसा तोड़कर बाहर निकले Rishabh Pant

दोस्तों आपको बता दे की जब Rishabh Pant का ऐक्सिडेंट हुआ वो जगह Roorkee के पास Gurukul Narsan मैं हुआ।जब Rishabh Pant का ऐक्सिडेंट हुआ तो सुबह के क़रीब 5:30 बज रहे थे और कार का ऐक्सिडेंट होने के बाद कार डिवाइडर को पार करके दूसरे डिवाइडर के पास जाके रुकी और कार जलने लगी।जलती कार का सीसा तोड़कर बाहर निकले Rishabh Pant और कार धू-धू करके सारी जल गई।

Rishabh Pant car accident

बताया जा रहा है कि कार को चलाते-चलाते Rishabh Pant को नींद की झपकी आ गयी थी और उनकी कार का ऐक्सिडेंट हो गया। ऐक्सिडेंट होने के बाद Rishabh Pant ने कार का सीसा तोड़कर अपने आप को बचाया और कार से बाहर आए।Rishabh Pant का ऐक्सिडेंट होने के बाद जब वो कार से बाहर आए उन्हें एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने डिवाइडर के पास बैठाकर उन्हें कम्बल दिया और ambulance को फ़ोन किया।

अस्पताल मैं जारी है इलाज

Rishabh Pant का ऐक्सिडेंट होने के बाद उनको Ambulance मैं Roorkee के सक्षम अस्पताल मैं भर्ती कराया गया और उनका इलाज कराया वहाँ उनका इलाज होने के बाद उनको देहरादून के Max Hospital मैं रेफ़र कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया की Rishabh Pant के Forehead, Back और Leg मैं चोट आई है। डॉक्टर ने बताया की ज़्यादा गम्भीर चोट नही आई है और वो ख़तरे से बाहर है।डॉक्टर ने बताया की उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Rishabh Pant car accident

Rishabh Pant ने बताया की वो अकेले ही कार ड्राइव कर रहे थे और उन्हें नींद की झपकी आने के कारण उनका ऐक्सिडेंट हो गया। ऐक्सिडेंट इतना ख़तरनाक हुआ की Rishabh Pant की BMW कार सारी जलकर ख़ाक हो गयी और अब उसे पहचानना नामुमकिन है कार बिलकुल जलकर ख़ाक मैं मिल चुकी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पुख़्ता इंतज़ाम करने के दिए आदेश

जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पता चला इस घटना के बारे मैं तो उन्होंने उनके इलाज के पुख़्ता इंतज़ाम करने के ऑर्डर दे दिए और कहा कि जब मुझे पता चला कि Rishabh Pant का ऐक्सिडेंट हो गया है तो मैंने उनके इलाज के सारे इंतज़ाम कर दिए है और उनके इलाज की सारी जानकारी वो स्वम ले रहे है और उनको शिफ़्ट किया जा रहा है उनकी जो सारी चिकित्सा है वो वहाँ पर पूर्ण तरीक़े से हो रही है। और उन्होंने कहाँ की मैं भगवान से प्रे करता हूँ की वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button