Shraddha Murder Case: दो दिन तक करता रहा शव के टुकड़े… पहले काटे हाथ ओर पैर, सीरीयल देखकर रचा प्लान?


Introduction
Mehrauli Shraddha Afftab Story – 18 मई यानी क़रीब 6 महीने पहले लिव इन पार्ट्नर आफ़ताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी।उसके शव के क़रीब 35 टुकड़े करके ओर उन पर बोरिक ऐसिड लगा कर फ़्रीज़ मै रख देता था ओर बेग मैं रखकर ले जाता था जंगल ओर वहाँ फ़ेक देता था शव के टुकड़ों को क़रीब 22 दिन तक एक -एक टुकड़ा ले जा कर जंगल मैं फ़ेक देता था। किसी को कानो कान ख़बर हुए बिना।बचपन मै देखा करता था क्राइम शो से ओर गूगल से शिखकर किया श्रद्धा का खून।आरी से काटता था शव को।पुलिस के पूछताछ करने पर बताई आफ़ताब ने सारी कहानी ।
क्यों किया आफ़ताब ने श्रद्धा का क़त्ल?
दक्षिण दिल्ली की ख़तरनाक घटना जो इस वक़्त मीडिया मैं सुर्ख़ियों मैं बनी हुई है। ये घटना दिल को दहलाने वाली है।ये एक लड़की की कहानी है जो अपना घर बार छोड़कर एक ऐसे लड़के की ज़िम्मेदारी पर आई जिस लड़के ने बाद मैं उसे मौत के घाट उतार दिया। दक्षिण दिल्ली के मेहरौली मैं दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।युवक का नाम आफ़ताब है अमीन पुनावाला जिसकी उर्म 28 साल है।जिसने सहमति ओर संबंधो मैं रह रही युवती श्रद्धा वाकर जिसकी हत्या कर दी गयी जिसकी उर्म 26 साल थी।उसकी हत्या करके उसके शरीर के क़रीब 35 टुकड़े कर दिए।उसने शव के टुकड़े घर के बाथरूम मैं किए ओर टुकड़ों को पेक करके फ़्रीज़ मैं रख दिए।
वो पिट्ठू बैग मैं शव का एक टुकड़ा रखता ओर जंगल मैं फेख कर आ जाता।इस तरह क़रीब 22 दिन शव के टुकड़ों को फ़ेखता रहता वो 22 दिनो तक शव के साथ घर मैं रहा वो हर रात क़रीब दो बजे मेहरौली के जंगलो मै शव के टुकड़ों को फेखने जाता था।मेहरौली की पुलिस ने क़रीब 6 महीनो बाद जब आरोपी युवक को गिरफ़्तार किया यानी आफ़ताब को तो उसने इस सनसनी केश का खुलासा किया।आरोपी आफ़ताब अमीन पूनावाला युवती श्रद्धा वाकर के शव के दो दिन तक टुकड़े करता रहा।
उसने एक दिन शव को बाथरूम मैं रखा दूसरे दिन श्रद्धा के शव के टुकड़े करना सुरु कर दिए।ये खुलासा मेहरौली पुलिस की गिरफ़्त में मोजुद आफ़ताब ने पुलिस की पूछताछ मैं किया।पुलिस देर रात आफ़ताब को लेकर मर्तिका के शव के टुकड़े बरामद करने पहुँची थी ओर पुलिस वहाँ पर भी पहुँची जहाँ पर उसे कुछ सबूत मिले।दक्षिण ज़िले के एक अधिकारी ने कहा की आफ़ताब ओर श्रद्धा ने चततपुर मैं 15 मई को किराए पर एक कमरा लिया।
यह रही पूरी घटना
आफ़ताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी ओर उसके बाद वो घबरा गया।इसके बाद उसे विदेशी क्राइम सीरीयल dexter की याद आई आफ़ताब बचपन मैं ये सीरीयल देखा करता था। उसने 18 मई को श्रद्धा के शव को बाथरूम मैं रखा ओर अगले दिन वो बाज़ार गया वहा से वो बड़ा वाला फ़्रीज़, चापर, पाउडर ओर बहुत सारा सामान लाया ओर घर पर आकर उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने सुरु कर दिए।आफ़ताब बचपन मै ये सीरीयल देखा करता था ओर उसने 18 मई की रात को श्रद्धा के शव को बाथरूम मैं रख दिया था। 19 मई को आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने सुरु कर दिए उसने सबसे पहले उसके हाथ ओर पैर काटे ओर उसके बाद वो शव के दो दिन तक शव के टुकड़े करता रहा।
टुकड़ों को धोता पोंछता ओर बोरिक पाउडर लगाता ओर इसके बाद वो पोलिथिन मैं पेक करके फ़्रीज़ मैं रख देता। वो शव के एक टुकड़े को पोलिथिन मैं रखता ओर रात दो बजे मेहरौली के जंगल मैं जाता ओर फ़ेखकर आ जाता।जंगल मैं शव के टुकड़ों को अलग अलग जगह फ़ेखता था ।कई बार जंगल मैं जाते देख लोगों ने पूछा तो वो ये कह देता था की वो सोच करने आया है।इस तरह वो 22 दिनो तक शव के टुकड़ों को जंगल मैं फ़ेखता रहा आरोपी आफ़ताब फ़्रीज़ मैं खाने ओर पीने की चीजें रखता था ओर उनके साथ होता था श्रद्धा के शव का टुकड़े ओर फ़्रीज़ मैं कोल्डड्रिंक, बटर, मिल्क खाने पीने का सारा सामान था।
आख़िर क्यूँ
ओर उसी बीच मैं एक ओर सामान था ओर वो था श्रद्धा का शव।आरोपी आफ़ताब रोज़ फ़्रीज़ से खाने पीने का सामान निकलता हालाँकि आफ़ताब सारी चीजें ऑनलाइन माँगता था।दक्षिण ज़िला पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ आफ़ताब ने पूछताछ मैं बताया की श्रद्धा के बारे मैं कोई सक ना हो इसलिए वो 10 दिन तक श्रद्धा का instagram चलाता रहा।अगर श्रद्धा का कोई दोस्त उसे मेसिज भेजता तो वो उसका जवाब भी देता था।10 जून के बाद आफ़ताब ने उसका instagram ओर फ़ोन नम्बर बंद कर दिया। इसके बाद श्रद्धा के दोस्तों को उसकी चिंता होने लगी श्रद्धा ओर आफ़ताब दोनो एक जाति के नही थे ओर इसलिए श्रद्धा के घरवालों ने दोनो के रिश्ते माना कर दिए उसके बाद दोनो मुंबई जाकर रहने लगे।
ये भी आरोप है की आफ़ताब उसके साथ मार पिटाई भी करता था।एक बार विकास वाकर भी मुंबई आए थे लेकिन आरोपी आफ़ताब ने माफ़ी माँग ली ओर श्रद्धा वही पर रुक गयी।मर्तिका अपने दोस्त लक्ष्मण के सम्पर्क मैं थी जो उसके बारे मैं उसके माँ बाप को जानकारी देता था ।पूछताछ के बाद पुलिस को पता लगा कि फ़्लैट मैं एक ओर लड़की आती जाति थी।दूसरी लड़की ने श्रद्धा की मौत के बाद आना सुरु जिया था मगर आरोपी ने श्रद्धा के टुकड़े फ़्रीज़ मै रखे है ये पता नही चलने दिया था जब उसने शव के टुकड़े फ़ेक़ दिए थे तो उसने फ़्लैट बदल दिया था।इस पर कई सवाल खड़े होते है –
क्या कोई लड़की इस कदर भरोसा कर लेती है की वो अपने घर को छोड़ कर एक अनजान सख़्स के साथ रहना सुरु कर देती है ओर वो उससे विवाह करने का ढोंग करता है उसके बाद उसे मौत के घाट उतार देता है।बात यहाँ भरोसे की है, बात यहाँ उस प्यार की है जिसके लिए श्रद्धा ने अपना घर छोड़ा था, ओर बात यह उस बंदे की है जो श्रद्धा से प्यार करने का ढोंग तो करता था साथ ही एक सवाल ये भी की उसने श्रद्धा के टुकड़े कैसे किए होंगे।
Investigation के दौरान मिले ये 10 सबूत
- हत्या के बाद आफ़ताब ने ख़रीदा नया फ़्रीज़, शरीर के अंगो के साथ रखा खाना
2. उसने मानव रक्त को साफ़ करने के तरीक़े खोजे ओर लोकप्रिय अमेरिकी शो Dexter से भी प्रेरित हुआ
3. आफ़ताब कथित तौर पर लिवर और आँत को मिलाकर नष्ट कर देता है
4. घर में कई महिलाएँ होंगी, जबकि श्रद्धा का शव फ़्रीज़ में पड़ा होगा
5. आफ़ताब कथित तौर तौर पर उसके सिर को फ़्रिज में रखने के बाद उसका चेहरा देखता था
6. आफ़ताब ओर श्रद्धा की मुलाक़ात डेटिंग ऐप बंबल पर हुई थी जब दोनों मुंबई मैं काम करते थे
7. श्रद्धा को पीटता था आफ़ताब, माँ को बताई थी ये बात प्राथमिकी
8. पिता को लव जिहाद को शक, आफ़ताब के लिए मौत की सजा की माँग
9. आफ़ताब को जंगल ले ज़ाया गया जहां उसने शरीर के अंग फेंके, पुलिस ने अपराध स्थल को फिर से बनाया
10. उसने कथित तौर पर सोशल मीडिया ऐप पर श्रद्धा का रूप धारण किया और उसके दोस्तों के साथ चैट की
Disclaimer:
ये कहानी आफ़ताब के उस बयान के हिस्से पर आधारित है जो उसने पुलिस को दिया है इस आर्टिकल मैं बताई गई सभी बातें पब्लिक प्लैटफार्म पर मोजूद है filmiduniya.net इसकी सत्यता का दावा नही करता है।
Thank You